लखनऊ। आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने सपा के अंबेडकरनगर से प्रत्याशी पूर्व मंत्री लालजी वर्मा पर केस दर्ज कर लिया है। नामांकन से पूर्व दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात उनके घर पहुंचकर नोटिस थमाया और पूछताछ भी की। पूर्व मंत्री ने इसे चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश करार देते हुए कहा कि सूरत जैसे हालात हर जगह बनाए जा रहे हैं। आरक्षण को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वीडियो को सपा राष्ट्रीय महासचिव व अंबेडकरनगर से प्रत्याशी लालजी वर्मा ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर दिया था। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 28 अप्रैल को केस दर्ज कर लिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम 29 अप्रैल देर रात अंबेडकरनगर पहुंच गई। लोकसभा चुनाव लड़ रहे लालजी वर्मा ने नामांकन के बाद मंगलवार को स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने नामांकन से रोकने के लिए साजिश रची थी। डराने की कोशिश हुई, लेकिन सूरत जैसे मामले हर जगह दोहराए नहीं जा सकते। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की तेजी देखिए। उन्होंने 28 अप्रैल को केस दर्ज किया और अगले ही दिन रात साढ़े 11 बजे मेरे अंबेडकरनगर स्थित घर पहुंच गए। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ डराने की कोशिश थी। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सब सत्ता का दुरुपयोग कर मुकदमे चाहे जितना करा लें, लेकिन जनता सब जानती है। सपा ऐसे फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं हैं। नोटिस का विधिवत जवाब दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में सपा के प्रवक्ता मनोज काका को समन भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें दो मई को तलब किया है। हालांकि, मनोज काका का कहना है कि उनके पिता बीएचयू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसलिए वे दिल्ली पुलिस से समय मांगेंगे।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की है। इसमें आरक्षण खत्म करने से जुड़े शाह के फर्जी वीडियो का जिक्र किया गया था। इस वीडियो को सपा प्रवक्ता मनोज काका ने भी साझा किया था। मनोज काका का कहना है कि सबसे ज्यादा फेक वीडियो तो भाजपा वालों ने चलाए हैं, उन पर दिल्ली पुलिस कब कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस वीडियो के फर्जी होने की जानकारी हुई, उन्होंने इसका जिक्र करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इसे हटा दिया।