आगरा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव विशेष ट्रेन 22 मई से रवाना होगी। ये 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। 22 मई से 2 जून तक यानी 11 रात और 12 दिन का सफर है।आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन शामिल हैं। ट्रेन में 767 बर्थ हैं। इसमें 2 एसी की 49, थ्री एसी की 70 और स्लीपर की 648 सीटें हैं। ट्रेन में योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई और ललितपुर स्टेशन से बैठ सकते हैं। स्लीपर क्लास में 22150 रुपये प्रति व्यक्ति, 3 एसी क्लास में 36700 रुपये प्रति व्यक्ति और 2 एसी क्लास में 48600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है। यात्रियों के ठहरने, भोजन, नाश्ता और स्थानीय भ्रमण इसी में शामिल है। ईएमआई की भी सुविधा है, जिसमें 1074 रुपये प्रति महीने देने होंगे।