नोएडा। इंस्टाग्राम रील पर कमेंट में शुरू हुई लड़ाई सड़क पर आ गई। पोस्ट पर कमेंट में बात बिगड़ने के बाद मिलने की जगह तय हुई। सेक्टर-93 की तय जगह पर मिलने पहुंची चार नाबालिग छात्राएं आपस में भिड़ गईं। घटना शनिवार की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लड़ाई में शामिल दो छात्राएं सगी बहनें बताई गई हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चार छात्राएं एक दूसरे गाली गलौज और मारपीट करती दिख रही हैं। चारों एक दूसरे को धमकी देती और बाल पकड़ कर खींचती दिख रही हैं। बीच-बचाव के लिए कुछ किशोर आए लेकिन मारपीट जारी रही। पुलिस चारों को अपने साथ लेकर फेज-दो थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक चारों छात्राएं नाबालिग हैं। पुलिस ने चारों के अभिभावकों को थाने बुलाया। साथ ही किशोरियों की काउंसलिंग की गई। दोनों तरफ के अभिभावकों ने कोई शिकायत नहीं दी है। फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल हुआ वीडियो शनिवार शाम का है। मारपीट में दिख रही सभी छात्राएं आस-पास की सोसाइटियों में रहती हैं।