बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर तथा व्यय ऑब्जर्वर ने की समीक्षा

WhatsApp-Image-2024-04-22-at-18.59.15
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा नामित लोकसभा क्षेत्र 24-आंवला के मा0 सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार अहूजा, लोकसभा क्षेत्र-25 बरेली के मा0 सामान्य प्रेक्षक जीवन बाबू के0 तथा लोकसभा क्षेत्र-24 आंवला व 25-बरेली के मा0 पुलिस प्रेक्षक वी0 रत्ना एवं लोकसभा क्षेत्र-24 आंवला के व्यय प्रेक्षक लोके योगेश गुनाजी व एम0 रविशंकर, लोकसभा क्षेत्र-25 बरेली के व्यय प्रेक्षक अमितवा सेन व वी0 राजेन्द्रन ने जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने मा0 प्रेक्षकगणों को निर्वाचन सम्बंधी समस्त नोडल अधिकारियों से परिचित कराया व उनके दायित्वों/कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में लोकसभा चुनाव को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराए जाने के संबंध में विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (कार्मिक) द्वारा बताया गया कि मैन पावर का सेकेन्ड रेंडमाइजेशन हो गया है। 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मतदान में लगाये गये कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कराया जायेगा तथा माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण भी कराया जायेगा। बूथों पर ए0एम0एफ0 (Assure Minimum Facility) सुनिश्चित करवायी जा रही है। बैठक में मा0 प्रेक्षक ने पूछा कि मतदान बढ़ाने के लिये क्या प्रयास किये गये हैं। जिस पर बताया गया कि बरेली शहर और कैन्ट विधानसभा का पोलिंग प्रतिशत कम रहता है उसको बढ़ाने के लिये My Booth Bareilly app बनाया गया है, जिसके लगभ 35000 लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है। ऐप के द्वारा बरेली जनपद के समस्त 3492 मतदान बूथ के लोकेशन, संबंधित बीएलओ के बारे में जानकारी, मतदान की तिथि और मतदान के दिन बूथ पर कतार में लगे लोगों की संख्या जानी जा सकती है। स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु एक गीत भी बनवाया गया है। उक्त गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त गीत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से कूड़ा एकत्रित करनी वाली गाड़ियों में नियमित रुप से बजवाया जा रहा है, जिससे लोकतंत्र के पर्व निर्वाचन को लेकर लोगों में जागरूकता आये और लोग अपने मत के महत्व को समझे और मतदान हेतु जागरूक हों सकें। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/नोडल अधिकारी एमसीसी द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत लगातार निगरानी की जा रही है। इस कार्य हेतु 84 एफएसटी/एसएसटी टीमें लगायी गयी हैं। क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, इसको पहले से भी चेक किया जा रहा है कि कैमरे की लोकेशन क्या होगी।लोकसभा क्षेत्र आंवला के अन्तर्गत विधानसभा दातागंज व शेखूपुर के नोडल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची डाउनलोड कर ली गयी है। दिव्यांग, 85 प्लस के मतदाताओं को मतदान कराने की सम्बंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। ए0एम0एफ0 पर कार्य किया जा रहा है। 219 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। युवा बूथ, मॉडल बूथ, पिंक बूथ आदि के बारे में जानकारी दी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता संबंधी कार्य किये जा रहे हैं। सम्बंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था संबंधी कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)/नोडल अधिकारी कंट्रोल रुम व एमसीएमसी द्वारा ऑनलाइन सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों व उनके निस्तारण के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रुम स्थापित हैं, जहां ऑफलाइन शिकायतों हेतु चार पीएनटी व एक मोबाइल नम्बर का प्रचार-प्रसार किया गया है, जिस पर अब तक 144 कॉल्स प्राप्त हुई हैं, जिनका उचित निस्तारण किया गया है। नोडल अधिकारी मैटेरियल तथा परिवहन अधिकारी/नोडल अधिकारी वाहन द्वारा अपने तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की दृष्टि से सरकारी वेबसाइटों से राजनैतिक प्रतिनिधियों की फोटो हटा दी गयी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय द्वारा बताया गया कि राजनैतिक दलों के प्रत्याशी आज नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो जायेंगे। सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन सम्बन्धी व्यय का रजिस्टर बनाया गया है, लेखा टीमें बनायी गयी हैं। अपर जिलाधिकारी नगर/नोडल अधिकारी ई0वी0एम0 द्वारा बताया गया कि परसाखेड़ा वेयर हाउस बना है जहां पर ई0वी0एम0 रखी हैं। जहां सुरक्षा की दृष्टि से सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये हैं व कंट्रोल रुम बनाया गया है जहां से निरंतर 24 घंटे मानिटरिंग की जाती है, मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है। जब भी वेयर हाउस खोला जाता है तो राजनैतिक दलों को भी बुलाया जाता है। निर्वाचन नामावलियां छपने के लिये गयी हैं। मतदाता पर्ची का वितरण समय से कराया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद बरेली में 242 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। ई0वी0एम0 सुरक्षा के लिये पुलिस फोर्स मिली है।पुलिस प्रेक्षक ने पुलिस फोर्स के ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि पुलिस फोर्स का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को प्रभारी बनाया गया है जो समस्त व्यवस्थाओं को देखेंगे।मा0 प्रेक्षक द्वारा विधानसभा वार कम्युनिकेशन प्लान के बारे में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि बीएलओ, सम्बंधित पुलिस चौकी व कुछ क्षेत्रीय लोगों के मोबाइल नम्बरों की सूची बनाकर तैयार कर ली गयी है। जो भी परमिशन जारी होगी उसे नोडल अधिकारी ग्रुप में जरूर सेंड करें, जिससे सभी को जानकारी रहे और सम्बंधित नोडल अधिकारी एसएसटी/एफएसटी ग्रुप में भी भेज देंगे। मा0 प्रेक्षक ने कहा कि कहीं कोई समस्या हो तो हमारी जानकारी में अवश्य लायें। पोलिंग बूथों पर अच्छी व्यवस्था कर लें। मतदाताओं के लिये पीने के पानी, शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (कार्मिक) जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, एस0पी0 यातायात शिवराज सिंह, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय, समस्त ए0आर0ओ0, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights