लखनऊ।ये है अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ का नया टर्मिनल। 3900 करोड़ की लागत से तैयार यह टर्मिनल जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसकी भव्यता देखते ही बनती है। यहां से घरेलू विमान आज से उड़ने शुरू हो जाएंगे। अभी तक घरेलू विमानों का संचालन टर्मिनल टू से हो रहा था। इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया, फ्लाई बिग और स्टार एयर की घरेलू फ्लाइटें यात्रियों को सेवाएं दे रही हैं।गत 31 मार्च को अकासा एयरलाइंस ने नवनिर्मित टर्मिनल टी-3 से अपनी सभी सेवाओं को संचालित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद अन्य एयरलाइनों ने भी इस पर काम करना शुरू कर दिया था।अमौसी एयरपोर्ट से 29 शहरों के लिए 110 से अधिक घरेलू विमान उड़ान भरते हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिलहाल टर्मिनल-1 से ही होगा, लेकिन योजना के अनुसार टी-2 व टी-3 को आपस में जोड़ा जाएगा। इससे अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल को रास्ते से हटाया जाएगा। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर यात्रियों के लिए अराइवल व डिपार्चर अलग-अलग हैं। फ्लाईओवर के जरिए फर्स्ट फ्लोर पर डिपार्चर है तथा विमानों से उतरने वालों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर अराइवल गेट है।नए टर्मिनल के लिए मेट्रो का दूसरा गेट भी खोला जा चुका है। इससे टर्मिनल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। मेट्रो से एयरपोर्ट की दूरी करीब 250 मीटर है।नए टर्मिनल टी-3 के पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद अमौसी एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ जाएगी। इस टर्मिनल को 1,15,000 वर्गमीटर जमीन पर बनाया जा रहा है। इसके तैयार होने पर सालाना 1.30 करोड़ यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी। यह टर्मिनल एक साथ 4000 यात्रियों को होल्ड कर सकेगा।