बदायूं। सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने सोमवार को नामांकन के समय जो शपथपत्र दिया है उसमें उनकी संपत्ति 11 करोड़ 79 लाख 10 हजार 179 रुपये दर्शायी गई है। उनकी पत्नी राजलक्ष्मी यादव के पास 38 लाख 83 हजार 262 रुपये की नगदी, जेवर व शेयर आदि की कुल संपत्ति है। जमीन की बात करें तो शपथ पत्र में आदित्य यादव के पास कुल 77500 वर्गफुट जमीन दिखाई गई है जबकि पत्नी के नाम कोई जमीन नहीं है। शपथ पत्र में दर्शायी गई राशि के अनुसार आदित्य के पास कुल तीन लाख चार हजार 260 रुपये नकद हैं, जबकि बाकी रकम बैंक खातों में जमा तथा शेयरों के रूप में है। नौ लाख 74 हजार 529 रुपये की पॉलिसी हैं तो तीन लाख 85 हजार 630 रुपये की ज्वेलरी है। आदित्य के पास एक पिस्टल जिसकी कीमत 2.68 लाख रुपये तथा एक 56,400 रुपये की कीमत का एक मोबाइल है। आदित्य के नाम कोई गाड़ी नहीं है। आदित्य के पास शपथ पत्र में 77500 वर्ग फुट जमीन होना दर्शाया गया है, जिसका बाजार मूल्य दो करोड़ 42 लाख 21 हजार 100 रुपये है। शपथ पत्र में आदित्य पर दो करोड़ 30 लाख 91 हजार 305 रुपये तथा उनकी पत्नी पर छह लाख 22 हजार 176 रुपये की देनदारी भी दर्शायी गई है। शपथपत्र के अनुसार आदित्य पर कोई मुकदमा नहीं है। पत्नी राजलक्ष्मी यादव के पास 38 लाख से ज्यादा की संपत्तिपत्नी की संपत्ति की बात करें तो उनके पास एक लाख 65 हजार 425 रुपये नकद हैं जबकि बैंक में जमा के नाम पर केवल 797 रुपये हैं। राजलक्ष्मी के पास भी कई कंपनियों के शेयर हैं जबकि ज्वेलरी 10 लाख 88 हजार 640 रुपये की है। एक मोबाइल जिसकी कीमत 78 हजार 400 रुपये है, वह भी उनके पास है। इसके अलावा आदित्य के बेटे शिव प्रताप सिंह यादव के नाम पर भी बैंक में 53,321 रुपये जमा तथा दो लाख रुपये की एफडी है।