भाजपा पर बरसे आकाश आनंद, कहा- बेइज्जती का टैग है बुलडोजर की सरकार

download-71
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा कि सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार मुहैया कराने में भारतीय जनता पार्टी नाकाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण दिलाने का दावा कर रही है, जबकि बहन जी ने पहले से ही आरक्षण दिला दिया है। सपा सिर्फ सबको टोपी पहना रही है। इन सभी की सरकारों ने दलितों के हाथ में कटोरा देने का काम किया है। अगर बहनजी न होतीं तो दलित सबसे पहले मिटा दिए गए होते।  उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को समझना होगा उनका हितैषी अगर कोई है तो वह मायावती ही हैं। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले कि जो इनके लिए वोट डालता है उसके लिए यह लड़ नहीं सकते। इनको वोट डालना मतलब अपने समाज के खिलाफ वोट डालना। आकाश आनंद ने सोमवार को बरेली के विशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह बताने का कि हाथी न झुकेगा, न रुकेगा, हमेशा आगे बढ़ता रहेगा। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि जब वे समाज में जाएं तो बहनजी के मार्गदर्शन का अनुसरण करें। उनके कार्यकाल के कार्यों को समाज के सामने रखकर जागरूक करें।आकाश आनंद ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत 25 राष्ट्रीय दलों को 16.5 हजार करोड़ रुपये चुनावी चंदा मिला। इसमें भाजपा से लेकर सपा तक सभी का नाम है, लेकिन बसपा का नाम नहीं था। क्योंकि बसपा पूरे देश में धन्नासेठ के सहारे नहीं, कार्यकर्ता के बल पर चुनाव लड़ती है, लड़ेगी। कहा कि विपक्षी कहते हैं कि हाथी किताब के बोझ के नीचे दब रहा है। पर यह सिर्फ उनके भ्रमित करने का तरीका है। बसपा का सच्चा कार्यकर्ता जानता है कि इसी किताब के बल पर ही कांशीराम और बाबा साहब का मिशन आगे बढ़ता जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा से अगर कोई आता है तो उनसे पूछना कि बच्चों की शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या किया। यह तीनों ही समाज के लिए सबसे अहम है। भाजपा सरकार में शिक्षा के नाम पर सिर्फ पेपर लीक की खबरें आई हैं। भाजपा सरकार में रोजगार नहीं है इसलिए पेपर लीक का बहाना बनाकर भर्ती निरस्त करते हैं। 8वीं के छात्र गणित का सवाल नहीं हल कर पाते। 65 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर नहीं है, डिजिटल इंडिया का दावा हवाई है। अंग्रेजी के शब्द नहीं बोल पाते। भाजपा सरकार में शिक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।आकाश आनंद ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात भाजपा करती है। यह नौबत इसलिए आई क्योंकि 10 साल में रोजगार के लिए कुछ किया नहीं। पूरे साल में महज छह हजार रुपये का राशन देते हैं पर नौकरी नहीं देते। नौकरी होती तो प्रतिवर्ष एक व्यक्ति के घर में दो लाख रुपये आते। राशन वितरण का खर्च हमारे ही दिए टैक्स से आ रहा है। सरकारी नौकरी है नहीं, निजी नौकरियों में भी एक पद के लिए दस हजार से ज्यादा आवेदन आते हैं। पढ़े-लिखे लोग चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मांग रहे हैं। इसलिए अब खुलकर सवाल पूछिएगा।उन्होंने कहा कि ये लोग न शिक्षा, न रोजगार दे पाए। सुरक्षा पर बात करें तो वहां भी सरकार फेल है। एक प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ऑर्डर पास किया। कहा कि रात में आठ बजे के बाद लड़कियों को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। उन्हें कोचिंग नहीं करनी चाहिए। यह सरकार की बेशर्मी है। आखिर किस बात पर अखंड भारत का दावा करते हैं। भाजपा से बड़ा देशद्रोही, गद्दार नहीं, जो आवाम को पैरों पर खड़ा नहीं कर पाई।आकाश ने कहा कि सरकार किसी को छत नहीं दे सकी लेकिन उनसे छत छीन रही है। बुलडोजर की सरकार बेइज्जती का टैग है। इन्हें समझाने की जरूरत नहीं इनसे सवाल पूछने की जरूरत है। यह सरकार सिर्फ कटोरा थमा रही है। इसबार इन्हें मुंहतोड़ जवाब दीजिएगा। कहा कि भाजपा सरकार की सोच मनुवादी है। यह पढ़ने नहीं दे रहे। रोजगार नहीं दे रहे। ताकि दलितों का भविष्य खत्म किया जा सके।आकाश आनंद ने बरेली लोकसभा उम्मीदवार मास्टर छोटेलाल गंगवार, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद फूल बाबू, शाहजहांपुर से डॉ. डीआर वर्मा, शाहजहांपुर के उपचुनाव में उम्मीदवार सर्वेश चंद्र मिश्रा धांधू के समर्थन में मंडल भर से मौजूद समर्थक, कार्यकर्ताओं से मतदान करने और कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर मंच से गुजरात मॉडल की तारीफ करते हैं। पर गौर करें तो वर्ष 2014 में जब यह सरकार में आए तो देश पर 58.60 लाख करोड़ का कर्ज था। आज यह कर्ज 152 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। इन्हें तो दस साल बाद पल्ला झाड़ लेना है। मंच पर आकर फिर खड़े होकर बोल पड़ेंगे कि हम तो फकीर हैं, झोला उठाकर चले जाएंगे और देश पर 152 लाख करोड़ का खर्च छोड़ जाएंगे। जो आवाम भरेगी।आकाश आनंद ने कहा कि सरकार योजनाओं के नाम पर महज 2.0, 3.0, 4.0 का खेल खेलती है। इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर कोई फायदा नहीं दिख रहा है। योजनाओं की आड़ में सौ रुपये में से दस रुपये जनता तक पहुंच रहा है और 90 रुपये मार्केटिंग एजेंसियों पर खर्च कर रहे हैं। इस प्रचार प्रसार से चुनाव जीतना ही मकसद है। यह देश में भाजपा का हाल है। प्रदेश में एक लाल टोपी वाले हैं। उनके पास काम बताने को कुछ नहीं है।जनसभा के संबोधन के बाद बसपा राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने पत्रकारों से बातचीत की। यूपी में कितनी सीट जीत सकते हैं, इस सवाल पर बोले कि यह जनता का निर्णय है। पर इस बार चुनाव में बसपा का प्रदर्शन शानदार होगा। भाजपा के सभी 80 सीट जीतने के दावे पर बोले कि भाजपा आठ सौ सीट जीत का भी दावा कर सकती है। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर बोले कि कांग्रेस का कोई वजूद नहीं। उनसे गठबंधन करना या न करना बात एक ही है। बसपा सरकार का कैडर वोट अब कोई काट नहीं सकता।बसपा राष्ट्रीय समन्वयक की जनसभा सुबह 11 बजे से थी, पर वे करीब चार घंटे बाद दोपहर 2.45 बजे बिशप मंडल जनसभा स्थल पहुंचे। पंडाल में करीब दस हजार समर्थक उन्हें सुनने के लिए धूप में इंतजार करते रहे। यहां शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं और पीलीभीत से बसों में भरकर लोग पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और उम्मीदवारों ने आकाश को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किए।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights