बरेली। के सुभाष नगर क्षेत्र में भाजपा नेता की फोटोस्टेट की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में ऑटो चालक दुकान में आग लगाते दिख रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पता लगाने में जुटी है। सुभाष नगर क्षेत्र में विश्वनाथपुरम बदायूं रोड निवासी सुरजीत सिंह चौहान भाजपा किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष हैं। कॉलोनी में ही कृष्णा फोटो स्टूडियो के नाम से उनकी दुकान है। सुरजीत शनिवार रात दुकान बंद करके पार्टी कार्यालय चले गए थे। रात करीब तीन बजे उनकी दुकान के बाहर एक ऑटो लगाकर शटर के अंदर पेट्रोल डाला गया और आग लगाकर संबंधित व्यक्ति ऑटो लेकर चला गया। रात में ही आग की सूचना सुरजीत को मिली तो दमकल को कॉल कर सूचना दी। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन फोटोस्टेट संबंधी काफी सामान जलकर राख हो गया। सुरजीत ने सुभाषनगर थाना प्रभारी को तहरीर देकर आग लगने वाले की पहचान करने और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है। इसी के आधार पर जांच की जा रही है।