भाजपा सांसद के पांच परिजन और भाजपा विधायक के साथ ही बदायूं में 131 और कोरोना पाजीटिव केस मिले

भाजपा सांसद डा. संघमित्रा मौर्य के पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भाई, भाभी,बेटा, भतीजा कोरोना संक्रमित हुए
भाजपा के बिसौली विधायक कुशाग्र सागर कोरोना संक्रमित हो गए
बदायूं में आज सबसे कम 736 लोगों की कोरोना जांच कर सैंपल लिए गए
जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या पहुंची 909
818 कोरोना संक्रमित लोगों को घरों में क्वारंटीन कराया गया
एल-2 अस्पताल में मात्र 30 कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया गया, 14 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया
बदायूं में आज वैक्सीनेशन का काम बंद रहा, आज किसी एक भी व्यक्ति को कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगाई गई
एडीएम प्रशासन आवास में दो, बडी ज्यारत में एक, जज कालोनी में एक, जिला चिकित्सालय में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं
बदायूं में अन्य जनपदों के 08 लोग कोरोना संक्रमित मिलें,इसमें लखनऊ के एक, बरेली के तीन, मैनपुरी के एक, लखीमपुर के एक, आगरा के एक, मुरादाबाद का एक व्.यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है, ये लोग यहां आये हुए थे।

जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5279 पहुंची,
आपको अब विस्तार से बताते हैं कि शहर में किन इलाकों में आज कितने कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। आपको बता दें कि शहर में आज 46 लोग कोरोना पाजीटिव मिले हैं। शहर के आदर्श नगर में चार, सम्राट अशोक नगर में दो, आवास विकास में छह, ब्राहमपुर में दो,चौधरी सराय में दो, सिविल लाइन में तीन, लालपुल में एक, गणेश पुरी में एक, इंदिरा चौक में एक, पटियाली सराय में एक, जवाहरपुरी में तीन, जालंधरी सराय में एक,मुधवन कालोनी में दो, सुभाष चौक पर एक, चाहमीर में एक, पक्का बाग में तीन, रामनाथ कालोनी में दो, एसके फील्ड में एक, हकीमगंज में एक, नेकपुर में एक कोरोना पाजीटिव केस मिला है।
अब आपको जिले के उपनगरों और ग्रामीण अंचल में बताते हैं कि कहां कितने कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं। बिसौली में 16, उझानी में छह, सहसवान में सात, दातागंज में आठ, जगत में 11, सलारपुर में चार, समरेर में चार, कादरचौक में छह, आसफपुर में 3, अंब्यिापुर में तीन, म्याऊं में चार, इस्लामनगर में दो, वजीरगंज में दो, दहगवां में एक कोरोना पाजीटिव केस मिला है।
एसकेएस 24 न्यूज चैनल आपसे अपील करता है कि कोरोना से खुद बचे और अपने परिवार को बचा कर रखे, इसके लिए घर से बाहर कोई बहुत जरूरी काम होने पर ही निकले, जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगा कर निकले, दो गज की दूरी रखे, सैनिटाइजर साथ रखे, हाथों को बार-बार धोते रहे, सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पूरी ईमानदारी से पालन करें। अपने परिचितों और परिजनों की ही नहीं,बल्कि अनजान लोगों की भी मदद करें।