उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में संदिग्ध परिस्थितयों में एक किशोरी की गला दबाकर हत्या करने के बाद घर में बनी भूसे की बुर्जी में शव डाल दिया।सुवह बुर्जी में शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार की सुवह पाँच बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसुआ में राजेंद्र मौर्य की 17 वर्षीय बेटी ईश्वरवती का संदिग्ध परिस्थितयों में शव घर में बनी भूसे की बुर्जी में मिला।मृतक किशोरी की माँ गुडडो ने बताया कि उसकी बेटियां छत पर रामा,खुश्बू एक चारपाई पर लेटी थीं
जबकि ईश्वरवती अलग चारपाई पर लेटी थी।गुडडो ने बताया कि सुबह जब वह बुर्जी में से भूसा निकालने गई तो भूसा निकालते समय बुर्जी में भूसे की गठरी के नीचे दबे शव से उसका हाथ टकरा गया जब उसने भूसे की गठरी हटाकर देखी तो उसके नीचे उसकी बेटी ईश्वरवती का शव दबा था।ईश्वरवती के गले में उसी के दुपटटे का फंदा लगा हुआ था साथ ही दुपटटे में उसके पैरों की जेबरी बंधी थी।ईश्वरवती के गले पर नाखून लगने के भी निशान थे।ईश्वरवती का शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गयी।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं पुलिस किशोरी की हत्या की छानबीन में जुटी हुई है।