सहसवान। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे बदायूं मेरठ हाइवे पर गांव मचौना की मढैयां के पास हुआ। जनपद संभल की गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव धनीपुर निवासी कोतवाल की सहसवान के गांव हरदत्तपुर में ससुराल है। वह बाइक से अपनी पत्नी पूजा, पुत्री राधा और शिवानी के साथ ससुराल आ रहा था। गांव मचौना के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।