उझानी । नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से चोर लाखों रुपए की कीमत के सोने के आभूषणों समेत लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए । चोरी की जानकारी होने पर सेवानिवृत्त शिक्षक के दामाद ने पुलिस को तहरीर दी है।कस्बा उझानी के मौहल्ला किला खेड़ा के रहने वाले गौरव माहेश्वरी पुत्र स्वर्गीय राधे श्याम माहेश्वरी ने शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरे ससुर रघुवीर शरण माहेश्वरी कस्बे के मौहल्ला बाजार कला मे अपने घर में अकेले रहते हैं। इसलिए वह अक्सर वृंदावन आश्रम में रहते हैं और वह करीब दस दिनों से वृंदावन आश्रम में रह रहे है। पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार की सुबह उसके ससुर के पड़ोसी ने उनकी छत पर जीने का दरवाजा खुला देख सूचना दी और मै वहां पहुंचा तो मकान का दरवाजा बन्द था तो मै भी बन्द मकान में जीने के रास्ते पहुंचा तो मैंने देखा कि अलमारी का लॉकर खुला पड़ा है और सभी कमरो में सामान बिखरा देख मैंने अपने ससुर से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि अलमारी के लॉकर में करीब 150 सौ ग्राम सोने के जेवर व दो लाख रुपए नकद रखे थे जो कि मौके पर नहीं थे । तहरीर में लिखा है अज्ञात चोर जेवर व नकदी समेत घरेलू सामान चोरी कर ले गए । जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।