उझानी । ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के प्रधान ने सफाई कर्मियों को होली त्यौहार पर उपहार दिए । उपहार पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल उठे ।शुक्रवार को आने वाले होली पर्व के मद्देनजर उझानी ब्लॉक क्षेत्र के गांव कठौली प्रधान पंकज सक्सेना व ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार शर्मा ने गांव में सफाई कर्मियों द्धात अच्छे कार्य को देखते हुए होली पर्व त्यौहार के लिए गांव के सफाई कर्मियो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही उन्हें ड्रेस भी दी । वहीं ग्राम प्रधान पंकज सक्सेना ने कठौली गांव में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए है जिसकी ग्रामीण प्रशंसा करते है। होली पर्व का उपहार पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल उठे ।