बदायूं । शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से शहर का नाम रोशन किया है। आठवीं कक्षा के छात्र दैविक वार्ष्णेय ने राष्ट्रीय मानक परीक्षा में जूनियर विज्ञान 2023 में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करके एक मिसाल कायम की है। इस परीक्षा में 2771 उम्मीदवारों में से शीर्ष 1% में अपनी जगह बनाना उनके कठिन परिश्रम और समर्पण को दर्शाता है।दैविक वार्ष्णेय की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे जी ने उन्हें और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा, “दैविक की इस अद्भुत उपलब्धि पर हमें गर्व है। उन्होंने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि बदायूं शहर के लिए भी एक नई मिसाल कायम की है। उनकी सफलता सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”दैविक ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने शिक्षकों, माता-पिता और दोस्तों का धन्यवाद किया और कहा, “मैं इस सफलता को हासिल कर पाने में अपने मेंटर्स और परिवार के समर्थन को श्रेय देता हूँ।