बदायूँ/बरेली। शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। सात चरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव तारीखों की घोषणा होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। चार जून को चुनाव नतीजे आएंगे। पीलीभीत सीट से भाजपा और सपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। बसपा अपने पत्ते खोल चुकी है। बसपा ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी बनाया है। पहले चरण के लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 30 मार्च नाम वापसी की अंतिम तारीख है। 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सात चरण में होगा लोकसभा चुनाव पहला चरण- 19 अप्रैल दूसरा चरण- 26 अप्रैल तीसरा चरण- सात मई चौथा चरण- 13 मई पांचवां चरण- 20 मई छठा चरण- 25 मई सातवां चरण- एक जून चार जून को चुनाव नतीजे आदर्श आचार संहिता क्या है? आदर्श आचार संहिता राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए निर्धारित किए गए मानकों का एक ऐसा समूह है जिसे राजनैतिक दलों की सहमति से तैयार किया गया है। आदर्श आचार संहिता में चुनाव आयोग की भूमिका अहम होती है। संविधान के अनुच्छेद 324 के अधीन संसद और राज्य विधानमंडलों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावोंका आयोजन चुनाव आयोग का सांविधिक कर्तव्य है। चुनाव तारीखों की घोषणा की तारीख से आदर्श आचार संहिता को लागू किया जाता है और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है। लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होती है।