बरेली। में पछुआ हवा का प्रवेश थमने के बाद अब पारा तपिश का अहसास कराने लगा है। रविवार को दिनभर चटक धूप रही और पारा दो डिग्री बढ़त के बाद सीजन में पहली बार 27 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा। धूल भरी हवा चलती रही। सोमवार सुबह हल्के बादल छाए, लेकिन सुबह नौ बजे के बाद आसमान साफ हो गया और धूप खिल गई। अगले तीन दिन तक तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है।रविवार सुबह और दोपहर में हल्के बादल मंडराए पर तेज हवा ने उन्हें टिकने नहीं दिया। अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री ज्यादा जा पहुंचा। न्यूनतम पारा सामान्य से एक डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार ने तापमान में बढ़ोतरी की बात कही है। चार दिनों तक धूप निकलने से तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। आसमान साफ रहेगा। चटक धूप खिली रहेगी। पीलीभीत जिले में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को आठ बजे ही धूप खिल गई। दिनभर तेज हवा चली। मौसम साफ होने पर सुबह से ही पार्कों में चहलकदमी दिखी। गांधी स्टेडियम में युवा क्रिकेट खेलने पहुंचे। लोग, योग और वॉक भी करते दिखे। सोमवार सुबह मौसम ने फिर करवट ली है। हल्के बादल छा गए। यहां भी 10 बजे के बाद धूप तेज होने लगी। शाहजहांपुर में भी कमोवेश ऐसा ही मौसम है।