उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत की जुताई करते समय संतुलन बिगड़ने से गिरकर एक युवक की ट्रैक्टर के पहिये से दबकर दर्दनाक मौत हो गई । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मंगलवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव मिहोना के रहने वाले विनोद ठाकुर के बड़े बेटे दीपक व उनका 18 वर्षीय छोटा बेटा पिंटू ट्रैक्टर में हैरो द्वारा खेत की जुताई कर रहे थे तभी अचानक पिंटू का ट्रैक्टर से पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों ने आनन – फानन में घायल पिंटू को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पिंटू की हालत गंभीर देख परिजन उसे उपचार के लिए हायर सेंटर बरेली ले जा रहे थे जहां रास्ते में पिंटू ने दम तोड़ दिया । पिंटू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।