टीवी के बाद कपिल शर्मा अब ओटीटी पर अपना शो लेकर आने वाले हैं

मनोरंजन। कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग कहा जाता है। अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए वो घर- घर में जाने जाते हैं। टीवी के बाद कपिल शर्मा अब ओटीटी पर अपना शो लेकर आने वाले हैं। कॉमेडियन के फैंस भले उनके शो के लिए एक्साइटेड हो, लेकिन सुनील पाल ने आपत्ति जताई है। इसके अलावा कंगना रनोट ने अंबानी की पार्टी में शामिल होने वाले स्टार्स पर तंज कसा है। फुकरे जैसी शानदार कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी आने वाले समय में फैंस को लोट-पोट करने के लिए आ रहे हैं। फिल्म का नाम है मडगांव एक्सप्रेस और ये कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। इस मूवी का नाम बीते दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच मडगांव एक्सप्रेस का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें तीन दोस्त यानी प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी की गोवा ट्रिप की मजेदार कहानी को दिखाया गया है। कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग कहा जाता है। अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए वो घर- घर में जाने जाते हैं। टीवी के बाद कपिल शर्मा अब ओटीटी पर अपना शो लेकर आने वाले हैं। कॉमेडियन के फैंस भले उनके शो के लिए एक्साइटेड हो, लेकिन सुनील पाल को इससे आपत्ति है। कपिल शर्मा के अपकमिंग शो को लेकर सुनील पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो को लेकर चिंता जताई और कपिल के हारने की बात कही। उन्होंने अभिषेक कुमार, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर पर भी निशाना साधा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पूरा बॉलीवुड थिरका। अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक, लगभग हर बड़ा नाम नजर आया। हालांकि, इस ग्रैंड पार्टी में कंगना रनोट नजर नहीं आईं। वहीं, अब उन्होंने अंबानी की पार्टी में डांस करने वाले स्टार्स पर तंज कसा है। कंगना रनोट बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उन्होंने देश की सबसे बड़ी शादी को लेकर भी अपनी राय रखी है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी ने पिछले साल खूब धमाल मचाया था। अदा शर्मा ने अपने किरदार से खूब वाहवाही लूटी थी। अब एक बार फिर एक नई धमाकेदार कहानी के साथ लौट रही हैं। इस बार वह नक्सलियों को सबक सिखाएंगी। अदा शर्मा की आगामी फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी का निर्माण द केरल स्टोरी के मेकर्स यानी विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। यह सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी है। टीजर के बाद फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो आपकी रूह कंपा देगा। 90 के दशक की टॉप अदाकाराओं में से एक करिश्मा कपूर जल्द ही ओटीटी फिल्म मर्डर मुबारक जरिए कमबैक करने को तैयार हैं। लंबे समय से इस फिल्म का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है और अब मर्डर मुबारक का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा और आप इस मूवी की रिलीज के लिए बेताब हो जाएंगे। आइए एक नजर मर्डर मुबारक (Murder Mubarak) के इस शानदार ट्रेलर पर डालते हैं।