दारूल उलूम शाहे विलायत के “जलसा दस्तार बन्दी” में उमड़ा जन सैलाब

WhatsApp-Image-2024-03-03-at-18.02.50-2
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ। शहर के मोहल्ला कबूलपुरा छोटे सरकार रोड पर दारुल उलूम शाहे विलासात का सालाना अजीमुशान जलसा दस्तारे हिफ्ज़ो किरात ( जलसा दस्तार बन्दी) महफिल मैरिज लॉन में मुनाकिद हुआ । इस सालाना जलसे में 22 तलबाओं की दस्तारबंदी हुई। वारिश होने के बाबजूद जलसे में लोगो की इतनी भीड़ देखने को मिली की बारात घर लोगो से खचा खच भरा हुआ था। पैर रखने तक की जगह नही थी।जलसे की सरपरस्तियो सदारत शेखे तरीकत नबीरय आला हजरत हज़रत अल्लामा अनस रज़ा साहिब कादरी रजवी बरेली शरीफ ने की। इस जलसे में शेखे तरीकत हज़रत मौलाना सय्यद शाह ऐहेतशाम हुसैन साहिब सज्जादानशीन खानकाहे मखदूमिया विलराम शरीफ, हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मुतीउर रहमान साहिब मुफ्तिये आजम बिहार, खतीबुल हिन्द हज़रत अल्लामा कारी सगीर अहमद साहिब जौखन पुरी, खतीबे शहीर हजरत अल्लमा मोहम्मद नूरआलम साहिब कादरी बनारस की बेहतरीन तकरीरे हुई।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow


इस जलसे के मेहमाने खुसूसी (मुख्य अतिथि) पूर्वमंत्री आबिद रजा रहे। पूर्वमंत्री आबिद रजा की ओर से सभी 22 तलबाओं और 4 मुदररिस और मदरसे के मीडिया प्रभारी को एक एक जोड़ी कपड़े और एक घड़ी उपहार स्वरूप दी गई। इसके अलावा अन्य लोगो की तरफ से भी तलबाओं को गिफ्ट दिए गए। जलसे का पूरा आयोजन दारूल उलूम शाहे विलायत के संस्थापक हज़रत मौलाना अब्दुल रसूल कादरी साहिब और नाजिमें जलसा कारी फज़्ले रसूल कादरी साहिब की देखरेख में किया गया। जलसा सुनने वाले लोगो की तरफ से सभी उलमाकिरामो व 22 तलवाओ का फूल माला डालकर जोरदार इस्तकवाल किया गया। जलसे की शुरूआत तिलावते कुरान से की गई। जलसे में खतीबे शहीर हजरत अल्लमा मोहम्मद नूरआलम साहिब कादरी बनारसी ने अपनी तकरीर में फरमाया कि इस्लाम धर्म हिंसा की इजाजत नहीं देता है।

इस्लाम इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाला धर्म है। उन्होंने फरमाया हमे अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ साथ इस्लामी तालीम भी दिलानी चाहिए। कुरान अल्लाह की किताब है जो तमाम इंसानियत के लिए हिदायत है। जो सीधा रास्ता बताने वाली है।अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद स ० अ० वसल्लम ने इंसानियत की जिंदगी को गुजारने के लिए बेहतरीन मुआशरा (समाज) कायम किया, जिसमें उन्होंने भूखों को खाना खिलाने, वंचितों को कपड़े पहनाने, गरीब व यतीम की मदद करने और सादगी से जिंदगी गुजारने की तालीम के साथ आखिरत की जिंदगी के लिए तैयारी करने की तालीम दी। खतीबुल हिन्द हज़रत अल्लामा कारी सगीर अहमद साहिब जौखन पुरी ने अपनी तकरीर में फरमाया कि ऐसी दौलत कमाने से कोई फायदा नहीं जिससे वो दौलत अल्लाह के सजदे से दूर कर दे।

उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों को खुश करने के लिए अपना समय बर्बाद करोगे तो जन्नत नहीं मिलेगी। जन्नत उसे मिलेगी जो रसूल का होगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम सच्चा, पक्का और पाक मजहब है। इस्लाम हमें हर समुदाय के लोगों की इज्जत, मदद, फिक्र करने की ताकीद फरमाता है। उन्होंने तालीम पर जोर देते हुए कहा कि लड़का हो या लड़की उनहें दीनी तालीम देना जरूरी है। जिस तरह हमलोग अपने बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए भेजते है उसी तरह दीनी तालीम के लिए भी भेजना चाहिए। बच्चें अपने माता-बाप की इज़्ज़त करें। दुनिया की बहु-बेटियों की इज़्ज़त करें, साथ ही औलाद को तालीम से दूर न रखें। तालीम ही सच और झूठ में फर्क बताती है।

हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मुतीउर रहमान साहिब मुफ्तिये आजम बिहार ने अपनी तकरीर में फरमाया जिसका पड़ोसी भूखा हो और वो खुद पेट भर खाए वो मोमिन नहीं है। मां की गोद बच्चे के लिए पहला मदरसा है, उसकी तालीम व तरबीयत (संस्कार) वहीं से होती है। मौलाना डॉक्टर यासीन उस्मानी बदायूनी ने अपनी तकरीर में फरमाया चाहे हमे आधी रोटी ही खानी पड़े लेकिन अपने बच्चो को दीनी और दुनियावी तालीम दिलानी जरूरी है ताकि हमारे बच्चो का मुस्तकबिल बन सके। इसके अलावा डॉक्टर कितमीर अहमद कादरी कासगंज, कारी हामिद मियां अलीगढ़, कारी अब्दुल रशीद बरकाती देहली ने भी शानदार तकरीरें की। जलसे में कारी नौशाद आलम फर्रुखाबादी, कारी मोहब्बे अली कासगंज, अंबर रज़ा बदायूंनी ,मोहम्मद साकिब बदायूनी ने अपनी शानदार आवाज से बारगाहे रिसालत में नजरान ऐ अकीदत पेश किया । जलसे की निज़ामत मोहम्मद नाजिम रज़ा रिज़वी बरेलवी और कारी अब्दुल अज़ीज़ शाहजहांपुरी ने की। इस जलसे में एक बात खास देखने को मिली की हजारों की तादात में महिलाए भी नजर आई । जलसे का इखतिताम सलातो सलाम व दुआए खैर पर हुआ।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights