शाहजहांपुर। आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक मुमुक्षु आश्रम में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा के अंतिम दिन रामजन्मभूमि आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कारसेवको का सम्मान किया जायेगा। जिले के पत्रकारों ने भी रामजन्मभूमि आंदोलन में सहभागी पत्रकारों को सम्मानित किये जाने की मांग उठाई है।प्रेस क्लब के अध्यक्ष ओंकार मनीषी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूराम गुप्ता ने आज मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज से आश्रम में भेंट कर उनसे मांग की कि आश्रम में 24 फरवरी से 3 मार्च तक होने वाले मुमुक्षु महोत्सव के अंतिम दिन अयोध्या के रामलला मंदिर के प्रकरण में जिन कार सेवकों का योगदान रहा है या उनका उत्पीड़न किया गया है। ऐसे सभी कार सेवकों का अभिनंदन किया जाएगा। इसी कड़ी में दोनों लोगों ने मांग की कि अभिनंदन समारोह में जनपद के उन पत्रकारों को भी सम्मिलित किया जाए जिन्होंने उस कालखंड में लोगों को अपनी लेखनी के द्वारा या जगह-जगह गोष्ठियां कर आम जनता को आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित या जागरूक किया। साथ ही इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिन पत्रकारों का इस संदर्भ में उत्पीड़न किया गया या जिनके विरुद्ध आपराधिक या किसी अन्य प्रकार की कार्यवाही की गई थी। उन्हें भी कार सेवकों की भांति सम्मान मिलना चाहिए और उनका भी 3 मार्च को अभिनंदन किया जाए।