बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में आज कार्यक्रम ‘सपनों की उड़ान’ के अंतर्गत बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कि महिला सलाहकार पूनम चन्द्रा एवं सीमा चन्द्रा द्वारा बालिकाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से सतर्क एवं सजग रहने हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव देते हुए प्रेरित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए जीवन में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देने हेतु जागरूक किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि बालिकाओं को विशेषतया अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्येंकि वे अधिकांशतः स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करती है। अतः उनकी शिक्षा में इस कारण से किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसलिए उनको इस प्रकार के सुझावों एवं परामर्श की विशेष आवश्यकता होती है।