दिल्ली। के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिलों की समस्या से जूझ रहे दिल्लीवालों को बड़ी राहत दे दी। मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि जल्द ही ‘वन टाइम सेटलमेंट योजना’ लेकर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस जिसके पानी के बिल बढ़कर आ रहे हैं। वो अपना बिल जमा न करें। मैं जल्द ही ठीक कराऊंगा। आगे कहा कि पानी के बिलों में गड़बड़ी हो रही है। मैं जानता हूं। आप लोग चिंता मत कीजिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट योजना का एलान कर दिया है। इसके लिए शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज को निर्देश भी दे दिए गए हैं। जल्द ही दिल्ली कैबिनेट में लाया जाएगा।दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में पानी के बिलों की समस्या इन दिनों बड़ी समस्या है। इस समस्या को लेकर लोग अपनी परेशानियां बता रहे हैं। इस तरह की समस्या कई तरह के कारणों की वजह से है। इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली जल बोर्ड वन टाइम सेटलमेंट योजना लेकर आ रहे हैं। जिसकी वजह से दिल्ली जल बोर्ड को 1400 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा।