ग्रेटर नोएडा। सूरजकुंड स्थित पीयू फोम व गद्दे बनाने वाली फैक्टरी एमएच पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार की अलसुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की 28 फायर सर्विस यूनिटों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। राहत की बात है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस के मुताबिक, सुबह साढ़े तीन बजे सूरजपुर के बी-14,15 स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना दमकल की टीम को प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। अग्निकांड की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनपद में उपलब्ध पांच निजी संस्थानों और अन्य जनपद से भी फायर सर्विस यूनिट मंगवाई गई। निजी संस्थान एवम् अन्य जनपद सभी को मिला कर कुल 28 फायर सर्विस यूनिटों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।