उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बाइक व स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी सवार व बाइक सवार घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया । गुरुवार की दोपहर कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई के रहने वाले राजेंद्र सिंह (55) पुत्र लखपत बदायूँ रोड से एक पेट्रोल पम्प से वापस अपने घर जा रहे थे वहीं उझानी के मौहल्ला अहिर टोला रिश्तेदारी में आये मल्लीताल नैनीताल के रहने वाले मौहम्मद रोज (27) पुत्र जमीर अहमद अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे । बाइक सवार जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बरामालदेव के समीप पहुंचे तभी स्कूटी सवार से उनकी टक्कर हो गई जिसमें स्कूटी चला रहे राजेंद्र सिंह व बाइक सवार मौहम्मद रोज घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार किया वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।