एक फरवरी को छह घंटे वाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
उझानी । बिजली घर में 132 के०वी पर काम होने के कारण विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी । बुधवार को विद्युत उपखण्ड अधिकारी अभिषेक रॉय ने बताया कि एक फरवरी गुरुवार को 132 के०वी पारेषण उपकेंद्र उझानी पर परिवर्तक की क्षमता की वृद्धि का कार्य किया जाना है जिससे विद्युत उपकेंद्र असरासी, उझानी, बुर्रा, अहिरवार, भूड़ा भदरौल, कादरचौक की विद्युत सप्लाई गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
