कुंवरगांव। ब्लाक सलारपुर क्षेत्र के गांव बाबट में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माघ माह में प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर गांव में ढोलक,बाजा ,मंजीरा के साथ साथ माघ के सातवें दिन प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी गांव के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई गांव के प्राचीन शिव मंदिर पर विसर्जित की जाती है श्रद्धालुओं के मुताबिक प्रभात फेरी माह के अन्तिम दिन तक निकल जाएगी अंत में गांव के मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा समापन के बाद भंडारा प्रसाद वितरण के बाद सभी स्नान करने वाले श्रद्धालु कछला घाट पर गंगा स्नान करते हैं प्रभात फेरी के दौरान गांव के भक्तगढ़ अपने-अपने दरवाजा पर प्रभात फेरी को रोककर चाय नाश्ता के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया जाता है आचार्य छोटेलाल के मुताबिक इस माह में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से अधिक पुण्य प्राप्त होता है इस मौके पर ओम श्री देवी, शरद पटेल, बंगाली बाबू, रूपेंद्र सिंह, अनूप पटेल, शरद पटेल, भरत पटेल, योगेश यादव, मोहित पटेल, राम अवतार आदि मौजूद रहे रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगांव