उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव जनुईया के रहने वाले उमेश (26) पुत्र यशपाल ईको कार चलाकर व खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे । मंगलवार सुबह नौ बजे जब वह स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे तो वह अपने साथ अपने दो वर्षीय बेटे दुष्यंत को भी साथ ले गए थे । उमेश सुबह स्कूली वैन से फूलपुर की रहने वाली छात्रा सरिता , कृतिका , निशांत, मेहर, राधा , स्वाती (16) पुत्री सुरेंद्र, आलेख (4 ) पुत्र तेजपाल को फूलपुर से लेकर स्कूली वैन द्वारा थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला वोर्ड पर स्थित कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज पहुंचाने जा रहे थे । वह जैसे ही रनुईया वोर्ड के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कैंटर व रोडवेज बस ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी । इस हादसे में स्कूली वैन का ड्राइवर उमेश पुत्र यशपाल व उसका दो वर्षीय बेटा दुष्यंत समेत फूलपुर गांव का रहने वाला चार वर्षीय छात्र आलेख पुत्र तेजपाल की मौत हो गई । वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा सरिता, कृतिका, निशांत, मेहर, राधा, स्वाती को मेडिकल कॉलेज बदायूं मैं भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने फूलपुर की रहने वाली गंभीर रूप से घायल छात्रा स्वाति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर सैफई रैफर कर दिया जहां देर रात उपचार के दौरान स्वाति की भी मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है। स्वाति की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । बुधवार को स्वाति के शव को गांव लाया गया तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।