दावत रेस्टोरेंट के पास ई रिक्शा और बुलट बाइक में टक्कर, दो लोग घायल

WhatsApp-Image-2024-01-30-at-20.27.28

बदायूँ। शहर में पथिक चौक के पास दावत रेस्टोरेंट के समीप आज देर शाम तेज रफ्तार बुलट बाइक सवार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा में सवार सवारी सड़क पर गिर गई, ई रिक्शा को भी नुकसान पहुचा है। दो लोग घायल हो गए।

टक्कर मारने के बाद बुलट बाइक सवार मोके से बाइक समेत भाग गया। कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।