विनोद ने डिप्रेशन में पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद को गोली से उड़ाया, दोनो की मौत से कोहराम
गाजियाबाद । मधुबन बापूधाम से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है तड़के ही पुलिस को सूचना मिली की कमला नेहरू नगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र के पास दो डेड बॉडी पड़ी हुई है आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पहुंची प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों की मौत तमंचे की गोली लगने से हुई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई तड़के ही डेड बॉडी मिलने की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार जनों से पूछताछ में जुट गई पूछताछ में पता चला कि मृतक विनोद कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार था और परिवार जनों के सामने भी आत्महत्या की बात किया करता था गाजियाबाद सिटी के डीसीपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया की डिप्रेशन के चलते विनोद ने पहले एक तमंचे का इंतजाम किया और मौका मिलता ही अपने साथ अपनी पत्नी की जीवन लीला समाप्त करने के लिए निकल गया जांच में यह भी सामने आया है कि विनोद ने पहले अपनी पत्नी दीपक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा और फिर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली बहरहाल डिप्रेशन के चलते एक बार फिर एक परिवार उजड़ गया और पीछे रह गए परिवार के रोते बिलखते लोग, हालांकि यह जांच का विषय है कि विनोद किस वजह से डिप्रेशन का शिकार था आखिर कौन सी बात उसके मन में घर कर रही थी अब देखने वाली बात यह होगी की जांच के बाद क्या कुछ निकाल कर सामने आता है
गाजियाबाद से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट
