प्रदेश युवा कांग्रेस कोर्डिनेटर बनने पर शफी अहमद का जिला कार्यालय पर स्वागत

बदायूँ ।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आज नवनियुक्त यूपी युवा कांग्रेस कोर्डिनेटर शफी अहमद बनने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि तनवीर सफदर एवं जितेंद्र कश्यप ने फूल मालाओं से शफी अहमद का स्वागत किया मुख्यातिथि प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने शफी अहमद को युवा कांग्रेस का कोर्डिनेटर बनने पर शुभकामनाएं दी एवं कहा कि शफी अहमद जैसे युवाओ को आगे बढ़ाकर हाईकमान युवा कांग्रेस को मजबूत करने का फैसला लिया है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव तनवीर सफदर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है हमे पूरा विश्वास है

शफी अहमद को जो जिम्मेदारी दी गयी है वो पूर्ण रूप से मजबूत करेंगे इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि शफी अहमद को युवा कांग्रेस कोर्डिनेटर बनने से निश्चित ही युवा कांग्रेस मजबूत होगी पूर्व में भी शफी अहमद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष, एनएसयूआई प्रदेश कोर्डिनेटर मुरादाबाद सम्भल प्रभारी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष, जिला सचिव, महासचिव, शहर उपाध्यक्ष जैसे महत्तपूर्ण पदों पर रहे है शफी अहमद के द्वारा पूर्व में भी कांग्रेस को मजबूती करने के कार्य करते आये है उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह आस्था के नाम पर बरगलाने का काम कर रही है उससे भाजपा की की खोट नियत साफ दिखती है जिसको युवा कांग्रेस जनता कर सामने लाकर रहेगी उन्होंने कहा आस्था अपनी जगह पर है, हम सब अपने धर्म के प्रति आस्था रखते हैं। धर्म में कोई भी आस्था रखने वाला व्यक्ति भी रोजी रोटी कमाने निकलता है। जनता बेरोजगारी से परेशान है, महंगाई बढ़ रही है, लोग बरबाद होते जा रहें हैं, अच्छा और सस्ता इलाज देने में मोदी जी फेल हैं इस अवसर पर नवनियुक्त युवा कांग्रेस कोर्डिनेटर शफी अहमद ने कहा कि की जिस तरह मुझे युवा कांग्रेस का कोर्डिनेटर बनाया गया में शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार करता शफी अहमद ने कहा भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रोजगार के लिए ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। पीएम मोदी की गारंटी थी कि, हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे लेकिन मोदी जी की गारंटी कहां गई। हमारा सवाल है कि कहां है वो नौकरियां? नई गारंटी लाने से दस साल पहले दी गई

गारंटी का रिपोर्टकार्ड क्या है। 2024 की नई गारंटी से पहले 2014 की गारंटी का क्या हुआ? शफी अहमद ने कहा देश में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी दस सालों में हुई है, ये सब मोदी जी और भाजपा की गलत नीतियों के कारण है। अडानी को दिनरात मजबूत करके युवाओं का रोजगार खराब कर मोदी जी वोट मांगने जा रहें हैं। तनवीर सफदर ने कहा कहा कि युवाओं के जो असली मुद्दे हैं उनमें उनकी आवाज बनकर न्याय मांगना हमारा अधिकार है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, गौरव सिंह राठौर, सुनीता सिंह, विरेश तोमर, बाबू चौधरी, अकील अहमद आदि शफी अहमद को फूलमालाओं से स्वागत कर कहा कि शफी अहमद को कोर्डिनेटर बनने से बदायूँ के युवाओ को जोश भरने का कार्य किया गया है एवं युवा उत्साहित है