बदायूँ। विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स बदायूँ में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्वागत द्वार को रंग-बिरंगे गुब्बारों तथा आकर्षक रंगोली बनाकर सुसज्जित किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक मदन लाल राजपूत ने ध्वजारोहण किया अनेक भैया बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अत्यधिक ठण्ड के बावजूद भी विद्यालय के भैया-बहिन पूर्ण उत्साह के साथ विद्यालय आए और ध्वजारोहण के लिए खुले प्रांगण में एकत्रित हुए ।विद्यालय के व्यवस्थापक मदनलाल राजपूत द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम माँ सरस्वती की वन्दना के साथ प्रारम्भ हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्विवेदी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। तत्पश्चात भैया बहिनों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा पंचम की बहिन अक्षिता ने देशभक्ति गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के व्यवस्थापक एवं अधिवक्ता राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी पढ़ाई पूर्ण कर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर देश की सेवा करनी चाहिए। देश-सेवा ही हम सभी के लिए सर्वोपरि सेवा होनी चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विवेदी ने सभी आगंतुक अतिथियों, भैया बहिनों एवं समस्त आचार्य स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कौशल किशोर पाठक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य लालाराम वर्मा, भोलेनाथ पाठक, सुबोध मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, रूपेंद्र सिंह, जयप्रकाश, नरेश पाल सिंह, अविलेश यादव, निरंजन सिंह, संजीव कुमार पाण्डेय, सुमन शर्मा, प्रियंका सिंह, आयुषी, अंचल पाठक, रिया राजपूत, पूनम चौहान, पूजा शर्मा, पुष्पा श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता आदि का पूर्ण सहयोग रहा|