बदायूँ। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्टेनलेस पाइप और ट्यूब के निर्माता माहेश्वरी स्टेनलेस ( mou partner JSL) और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने जागृति कार्यक्रम के तहत फैब्रिकेटर ट्रेनिंग वर्क शॉप का आयोजन किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक मुकेश माहेश्वरी और अंकुर माहेश्वरी और जिंदल ग्रुप की ओर से श्रीकृष्ण गर्ग प्रबंधक बिजनेस डेवलपमेंट – जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने भाग लिया। प्रतिभागी बदायूँ जिले और आस-पास के स्थानों से माहेश्वरी स्टेनलेस के अधिकृत डीलर और फैब्रिकेटर थे। माहेश्वरी स्टेनलेस और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड द्वारा मैनपुरी, कासगंज, रामपुर और फिरोजाबाद में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील उत्पादन कंपनी है और माहेश्वरी स्टेनलेस जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड का उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एमओयू पार्टनर है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य डीलरशिप नेटवर्क और फैब्रिकेटर्स को स्टेनलेस स्टील उद्योग में आने वाले बदलावों और उनकी लाभप्रदता को अधिकतम करने और अंतिम उपभोक्ता को टिकाऊ उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और प्रबुद्ध करना है। इसके लिए जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के राजवीर फैब्रिकेशन विशेषज्ञ ने विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों के लिए कई लकी ड्रा पुरस्कार थे और उन्हें सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम स्टेनलेस स्टील उद्योग से लेकर उपभोग से जुड़ी जानकारियों से भरपूर था। सभी प्रतिभागियों को अनिवार्य उपहार वितरित किए गए। अंत मे माहेश्वरी स्टेनलेस के डायरेक्टर मुकेश माहेश्वरी एवं अंकुर माहेश्वरी ने सभी डीलर बंधुओं एवं फेब्रिकेटर बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।