बदायूँ। सड़क सुरक्षा जनजागरूकता माह के अंतर्गत आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं एवम सभी प्राध्यापकों को मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ राजधारी यादव एवं डॉ बबिता यादव ने एनएसएस स्वयंसेवियों को यातायात के नियमों से अवगत करा कर जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया। महाविद्यालय के एनएसएस वाटिका में निर्मित मानव शृंखला में शमिल लोगों को डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सड़क सुरक्षा के प्रति नियमों का पालन करने और जनजागरुकता उत्पन्न करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, डॉ संजीव राठौर, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ हुकूम सिंह, डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ संजय कुमार, डॉ राजधारी यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, संजीव कुमार शाक्य आदि उपस्थित थे।