उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत की भराई करने गए किसानों की जर्जर हाइटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई । किसानों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुर चमारी गांव के रहने वाले किसान रामनरेश (50) पुत्र खेमकरन तथा विजय बहादुर पुत्र होरीलाल शुक्रवार शाम को खेत पर पानी की भराई करने गए थे कि तभी देर रात जर्जर हाईटेंशन बिजली की लाइन चपेट में आ गए और करंट लगने से झुलसकर रामनरेश और विजय बहादुर की मौत हो गई। शनिवार सुबह जब परिजन खेत पर गए तो उनके शव पड़े देखें और विघुत उपकेंद्र को सूचना देकर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रामनरेश और विजय बहादुर के दोनों किसानों के शवों को कब्जे में लेकर शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं दोनों किसानों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शोक व्यक्त किया।