बदायूँ। सांसद, विधायक सौंप रहे थे आवास की चाबी महिला लाभार्थी ने कहा 30 हजार लिए गए प्रधानमंत्री आवास को रिश्वत का मामला लाभार्थी ने कहा घूस देकर आवास मिला, निदेशक सुड़ा द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई परियोजना अधिकारी डूडा देवेश कुमार निलंबित नगरीय विकास अभिकरण में तैनात इंजीनियर शिवकुमार को बर्खास्त किया नामित संस्था डिबार घोषित की वीडियो वायरल होने पर बड़ी कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास के लिए नामित संस्था मैसेज सरयू बाबू इंजीनियर फॉर रिसोर्स डेवलपमेंट को डिवार घोषित कर दिया गया है।यह कार्रवाई आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा एक महिला को आवास की चाबी देते समय 30 हजार की रिश्वत का आरोप लगाने के बाद उसका वीडियो वायरल होने पर की गई है। भाजपा सांसद वाहवाही की जगह करा बैठे अपनी फजीहत, बुजुर्ग लाभार्थी ने भ्रष्टाचार की पोल खोली महिला ने माइक पर कहा कि आवास के बदले ली गई 30 हजार की रिश्वत सांसद, विधायक, भाजपा नेता रह गए हक्के बक्के,हंस कर झेंप मिटाई बदायूं में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है।जिसमें बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप एक लाभार्थी को घर की चाबी सौंपते हुए उससे पूछ बैठे कि किसी ने पैसे तो नही लिए और महिला ने तुरंत माइक पर बता डाला की 30000 रुपये दिए है । बुजुर्ग महिला उसावां नगर पंचायत की शारदा देवी है जिनको आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौप रहे थे और लाभार्थियों से उनका अनुभव और उनकी भावनाएं जानना चाह रहे थे और इसी क्रम में शारदा देवी को चाबी सौपते हुए उनसे पूछा कैसा लग रहा है किसी ने पैसे तो नही लिए और महिला ने जबाब में कह दिया कि आवास दिलवाले के नाम पर तीस हजार रुपये दिए थे। महिला ने ये बात माइक पर बोली थी जिसके बाद पहले सभी हसने लगे लेकिन सांसद ने तुरंत कहा कि ये गंभीर मामला है।