उझानी । विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन एक गांव में विद्युत लाइन ठीक करने गया था तभी गांव का रहने वाला युवक अपने घर क की विद्युत लाइन ठीक करने की कहने लगा जिस पर लाइनमैन ने थोड़ी देर में लाइन ठीक करने को कहा जिससे युवक आग बबूला हो गया और लाइनमैन की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी ।पिटाई से क्षुब्ध होकर संविदा विद्युतकर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के रहने वाले दुर्गेश पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि वह थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली में स्थित बिजली घर पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात है। दुर्गेश ने बताया वह 12 जनवरी को रिसौली गांव में स्थित टावर की लाइन ठीक करने गया था तभी वहां उसी गांव का रहने वाला एक युवक अपने घर की लाइन ठीक करने के लिए कहने लगा तो दुर्गेश ने कहा पहले टावर की लाइन ठीक कर दूं उसके बाद मैं घर की लाइन ठीक करूंगा। इसी बात से नाराज होकर उस युवक ने संविदा लाइनमैन दुर्गेश की पिटाई कर दी। वह अपनी जान बचाकर अपने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचा, लेकिन वहां भी तीन युवकों व उनके साथ अज्ञात युवकों ने पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। जब वह पुलिस से शिकायत करने गया तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे क्षुब्ध होकर गुरुवार 18 जनवरी को उझानी के विद्युत उपकेंद्र पर संविदाकर्मियों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।