उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद में मारपीट हो गई जिसमें एक परिवार की तरफ से माँ – बेटी व दूसरी तरफ से पति – पत्नी घायल हो गए । दोनों परिवारियों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी की रहने वाली बेबा चंद्रकली पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि दोपहर दो बजे मेरे बड़े लड़के रवेंद्र का पैर मेरे छोटे लड़के रुपेंद्र के चूल्हे में रखी लकड़ी से टकरा गया इसी बात को लेकर उसका लड़का रुपेंद्र उसके बड़े लड़के को मारपीट रहा था उसकी चीख पुकार की आवाज सुन जब वह और उसकी 16 वर्षीय बेटी नीतू बचाने गई तो रुपेंद्र ने उनके साथ भी लाठी डन्डों से मारपीट कर दी । बेबा चंद्रकली ने मारपीट करने वाले अपने बेटे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं रुपेंद्र की पत्नी ने भी अपने जेठ रवेंद्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।