उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पौधे तोड़ने पर दो पक्षों में फरसा व ईंट मारकर घायल कर दिया जिससे दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए । घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। सोमवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के सकतपुर गांव के रहने वाले यादराम पुत्र फूल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि गांव का रहने वाला सर्वेश पुत्र केम सिंह से यूकेलिप्टिस के पौधे तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी । तभी से वह उससे रंजिश मानता है। तहरीर में लिखा है जब वह सुबह दस बजे के समीप गांव में लगे अलाव पर ताप रहा था तभी सर्वेश ने अपने भाई के साथ मिलकर उस पर पीछे से वार कर दिया और सर्वेश ने फरसा मारकर उसे घायल कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के सर्वेश पुत्र केम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गांव के ही यादराम पुत्र फूलसिंह ने उसके कई यूकेलिप्टिस के पौधे तोड़ दिये थे जब उसने पौधे तोड़ने की यादराम से शिकायत की तो वह गाली – गलौच करने लगा जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो यादराम अपने लड़के व भतीजे के साथ मिलकर उसे लाठी डन्डों से पीटने लगा । चीखपुकार की आवाज पर जब उसे बचाने उसके चाचा पहुंचे तो उन लोगों ने उसके चाचा की भी लाठी – डन्डों से पिटाई कर दी । तहरीर में लिखा है यादराम ने सिर में ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया । घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उझानी कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।