कछला । सोमवार को मकर संक्रांति के महापर्व पर कछला गंगा घाट आस्था से सराबोर हो उठा । श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दिया, फिर पूजा-अर्चना की। संत-महात्माओं समेत पुरोहितों को दक्षिणा और खानपान की वस्तुएं भेंट की गई । कड़ाके की ठंड के बाद भी गंगाघाट पर श्रद्धालु जुटे। बदायूं, कासगंज और हाथरस आदि जिलों के श्रद्धालुओं ने विशेष स्नान पर्व पर आस्था की डुबकी लगाई। बम-बम भोले की गूंज के बीच सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया। घाट पर ही पूजा-अर्चना के दौरान उन्होंने पुरोहितों से मंत्रोच्चार कराया। कई श्रद्धालुओं ने हवन भी कराया। कासगंज जिले के छोर वाले घाट पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ रही। दोपहर बाद तक चले गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने आसपास के आश्रमों में भंडारा भी कराया। संत-महात्माओं समेत पुरोहितों को दक्षिणा भेंट की गई। अंगवस्त्र और खानपान की वस्तुएं दी गईं।