बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों के स्वर्णिम उज्ज्वल भविष्य के संबंध में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तत्वाधान में विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के संबंध में जागरूक करने हेतु शिक्षिका जेनीफर मैसी द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम से संबंधित कुछ वीडियो का प्रसारण भी किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री से दिशा-निर्देशन प्राप्त करने के संबंध में कुछ प्रश्नों अथवा जिज्ञासाओं के वीडियो भी तैयार किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने के साथ-साथ विद्यालय में नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय के द्वारा विद्यार्थियों के हित में महŸवपूर्ण कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में उत्सव जैसा आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत कार्यक्रम से पूर्व प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को जागरूक करने हेतु हम सतत् प्रयासरत है।