विवेकानंद की जयंती पर जे एस कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ
बदायूं। युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा जेएस कॉलेज उन्नोला में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी आयोजित कर स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ” विकसित भारत@2047 ” विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगित भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने भाषण प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा कहा कि आज का युवा यदि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपना कर भारत को विकसित राष्ट्र बना सकता है। डीआर जयसवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन राष्ट्रवाद और समाजवाद में समन्वय स्थापित करता है। विचार गोष्ठी को डा रवि भूषण पाठक, डा सरिता यादव, डा सरला चक्रवर्ती,डा सतीश सिंह यादव, डा संजय कुमार, संजीव कुमार श्रीवास्तव , रविंद्र पाल सिंह आदि ने संबोधित किया।
ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयो से आए हुए युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा बताया कि मेरा भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र का स्वरूप ग्रहण कर लेगा । युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचारों MY भारत विकसित भारत @2047 को साझा किया गया ।

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एन वाई के स्वयंसेवक नरेंद्र मोहन को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की शगुन शर्मा एवम तृतीय स्थान जे एस कॉलेज की संस्कृति गुप्ता ने प्राप्त किया विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कालेज प्रबंधक श्री विकास यादव ने के सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर राहुल कुमार, छविराम सिंह ललित यादव डॉक्टर निधि रस्तोगी पूर्णिमा गौड, रुचि द्विवेदी राहुल यादव, कार्तिक, रिंकू यादव, ओमपाल , यश पाल, गुलाब सिंह प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र पाल सिंह ने किया।




















































































