मथुरा। वृंदावन पुलिस ने मथुरा दरवाजा निवासी एक व्यक्ति की हत्या के बाद 10 साल से फरार एक आरोपी का बृहस्पतिवार को छटीकरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी जेल में बंद हैं। वृंदावन के मथुरा दरवाजा निवासी प्रहलाद शर्मा की मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित फार्म हाउस पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। मृतक के पुत्र जगदीश शर्मा ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध वर्ष 2012 में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में दो नाम सामने आए। इनमें एक जगदीश कोरी जगदीश कोरी पुत्र मुन्ना लाल निवासी टोड़ी, थाना फतेहपुर, झांसी और दूसरा उसका साथी अजय उर्फ रिंकू, सागर, मध्य प्रदेश था। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि जगदीश कोरी को पिछले दस साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी, जिसके बाद न्यायालय से जगदीश के खिलाफ वारंट जारी किया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान उसकी अनुपस्थिति पर न्यायालय ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए। बृहस्पतिवार को पुलिस ने जगदीश कोरी को छटीकरा क्षेत्र में घेराबंदी कर दबोच लिया। अद्धा पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि हत्यारोपी गंभीर धाराओ में कई मुकदमे दर्ज हैं।