बिल्सी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिल्सी। नगर पालिका प्रांगण में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर नगरीय विभागीय योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के सम्बन्धित विभागों द्वारा स्टाॅल लगा कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।

साथ ही योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 05 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गयी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 05 स्ट्रीट वेंडरों को प्रमाण-पत्र सौपा गया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी उर्मिला पत्नी रामदास को गैस सिलेण्ड़र एवं चूल्हा सौपा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित कर इसके लाभ के बारें में जानकारी दी गयी। नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लोगों से स्वच्छता अपील की गई एवं घरेलू सूखा एवं गीला कूडा अलग-अलग करके स्वच्छता कर्मी को देने की भी अपील की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश शाक्य जी, विधायक बिल्सी, उपजिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर जी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सागर जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त सभासदगण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा देवेश कुमार सिंह, पालिका एवं डूडा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। इसी प्रकार का एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत कछला के प्रांगण में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश शाक्य जी, विधायक बिल्सी, नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश लोनिया चैहान जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त सम्मानित सभासदगण, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अब्दुल शबूर, परियोजना अधिकारी डूडा देवेश कुमार सिंह, पंचायत एवं डूडा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।