बदायूँ। सोमवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित कैट योजना के अंतर्गत नाबार्ड ने बदायूं जिले के 25 किसानों का एक दल आईसीएआर- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण और भ्रमण के लिए बदायूं जिले के परियोजना निदेशक (डी.आर.डी.ए.) बलराम कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नाबार्ड हमेशा से ग्रामीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है और उसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक उत्पादक संगठनों का विकास किया जा रहा है। इन किसानों का चयन मुख्यतः नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित कृषक उत्पादक संगठनों से किया गया है नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ललित मौर्य ने बताया कि इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम गन्ना उत्पादन से जुड़े किसानों को नवीनतम तकनीकी, फसल रखरखाव तथा गन्ने का प्रसंस्करण करके विभिन्न उत्पाद बनाने की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा गन्ने की उन्नत क़िस्मों तथा गन्ने का बीज उत्पादन की आदि से जुड़ी नवीनतम जानकारी भी मिलेगी, जो उन्हें अपने व्यावसायिक जीवन में उपयोग करने में सहायता करेगी। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक रिकेश रंजन और आयोजक संस्था ट्रू विजन वेल्फाइयर सोसाइटी की अध्यक्ष, सुबूही जहेरा जैदी एवं प्रबन्धक, विवेक राठौर इस कार्यक्रम कार्यक्रम में मौजुद रहे।