बदायूँ। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम ने अवगत कराया है कि छात्र/छात्राओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा पूर्वदषम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने से शेष रह गये छात्रों को आवेदन करने हेतु पुनः छात्रवृत्ति पोर्टल खोल दिया गया है। जनपद के पूर्वदशम कक्षाओं से सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थानों से अनुरोध है कि कृपया आवेदन करने से छूट गये छात्र/छात्राओं के अधिक से अधिक आवेदन कराने का कष्ट करें, जिससे कि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न रहने पाये। पूर्वदशम छात्रवृत्ति की विभिन्न प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण करने हेतु समय वृद्धि की गयी है, जिसके फलस्वरुप इस शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति योजना में सम्मिलित होने से छूटे हुए विद्यालय एंव छात्र/छात्रायें लाभान्वित हो सकेंगे। तिथिवार विवरण निम्नवत हैः- छात्र/छात्राओं को आवेदन करने की समयावधि दिनॉक 08 जनवरी,2024 से दिनॉक 14 जनवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वॉछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी, 2024 निर्धारित की गयी है। विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एंव अग्रसाति करने की अन्तिम तिथि 19 जनवरी, 2024 निर्धारित की गयी है।