उझानी । थाना मुजरिया चौराहा पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है । शनिवार की सुबह बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुरा में रहने वाले भदवानदास (37) पुत्र रामचरण, सतीश (35) पुत्र रामचरण, सुनील (30) पुत्र रामचरण व थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव परमू के रहने वाले 55 वर्षीय निरंजन दिल्ली से कार द्वारा आ रहे थे वह जैसे ही बदायूं – दिल्ली राजमार्ग पर थाना मुजरिया क्षेत्र के मुजरिया चौराहा पर पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे ट्रक में पीछे से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद मुजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलो की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । बताया जाता है घायल निरंजन साहू की हालत गंभीर बनी हुई है।