एसएस काॅलेज में वैदिक अर्थव्यवस्था पर हुई गोष्ठी में वेदों की ओर लौटने पर जोर दिया गया
शाहजहाँपुर। एस॰एस॰ काॅलेज के वाणिज्य विभाग में वैदिक अर्थव्यवस्था पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए गुरूकुल कांगड़ी विश्ववविद्यालय हरिद्वार के डाॅ॰ राम मोहन पाण्डेय ने कहा कि आज विस्तारवादी देश विश्व अर्थव्यवस्था पर अपना कब्जा करना चाहते हैं इसलिये वह हिंसा की ओर बढ़ रहे हैं । युद्ध में यूक्रेन, रूस, इजराईल, फिलीस्तीन आदि देशों के प्राकृतिक और मानवीय संसाधनों को अपार क्षति पहुंच रही है। ऐसे में भारतीय संस्कृति और अध्यात्मिक विचारधारा ही विश्व को विनाश से रोक सकती है। डाॅ॰ पाण्डेय ने स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि विकास के लिये हमें वेदों की ओर लौटना होगा। वेदों में छिपी हुई सम्पदा का मानव कल्याण में विनियोजन करने पर ही विश्व का वास्तविक कल्याण सम्भव है।

उन्होंने छात्राओं को इंगित करते हुए कहा कि नारी शक्ति देश की समृद्धि और शान्ति का आधार है इसीलिये स्वामी श्रद्धानन्द ने नारी शिक्षा पर बल दिया था। बृजलाली के संचालन में हुई गोष्ठी में प्रो॰ अनुराग अग्रवाल, डा कमलेश गौतम, बी॰काॅम॰ कम्प्यूटर तृतीय वर्ष की छात्रा अर्ची मिश्रा, आस्था भसीन, शब्बो, कनिष्का, पंखुड़ी अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम के अन्त में डाॅ॰ सचिन खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डाॅ॰ अजय वर्मा, डाॅ॰ संतोष प्रताप सिंह, डाॅ॰ बरखा सक्सेना, दिव्यांश मिश्रा, देव सिंह कुशवाह, यशपाल कश्यप आदि उपस्थित थे।
