अयोध्या। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए खुफिया निगरानी करने की तैयारी है। समारोह और उसके बाद भविष्य में श्रीराम मंदिर की फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने और पुलिस के डाटाबेस में मौजूद अपराधियों की निगरानी का खाका तैयार किया जा रहा है।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कई कंपनियों ने प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा है। इस तकनीक के जरिए अयोध्या में आने वाले बाहरी लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उनको आसानी से दबोचा जा सकेगा। वहीं, इससे पहले अयोध्या की सुरक्षा के लिए आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 90 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इससे बड़ी संख्या में ड्रोन भी खरीदे जाएंगे, जो रेड जोन और येलो जोन की गहन निगरानी में मददगार साबित होंगे। बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सकुशल आयोजन के लिए आईबी, रॉ और एनएसजी की टीमों ने डेरा डाल दिया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी यूपी पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा का खाका तैयार कर रहे हैं।