सपा के राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की

WhatsApp-Image-2024-01-03-at-19.13.07

बदायूँ। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की निंदा की है। भारत के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को जिन असामाजिक तत्वों ने तोड़ा है, यह बेहद निंदनीय है। जो लोग भारत के संविधान में विश्वास नहीं करते है, यह ऐसे लोगों की ही साजिश हो सकती है। हम जिला प्रशासन से मांग करते है, जिन लोगो ने बाबा साहब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है, उन पर एन एस ए के साथ साथ कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए तथा तत्काल प्रशासन ससम्मान बाबा साहब की नई मूर्ति की स्थापना कराएं, अन्यथा हम व्यक्तिगत खर्चे से बाबा साहब की मूर्ति लगवाएंगे।