भिलौलिया में वितरण किये गए अयोध्या से आये, अक्षत और साहित्य
बिल्सी। बदायूं विभाग के मंडल रिसौली के भिलौलिया में पूजित अक्षत वितरण महा संपर्क अभियान के अन्तर्गत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आये पूजित पीले अक्षत साहित्य और श्रीराममंदिर के चित्र घर घर जाकर दिये ढोलक बाजे चिमटा के साथ भजन कीर्तन करते हुए स्वयंसेवक भिलौलिया के हर घर पहुंचे और 22 तारीख को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर घर में दीवाली उत्सव मनाने का आग्रह किया

और अयोध्या चलने का निमंत्रण भी सभी को दिया जय श्री राम के नारों के साथ हर घर पहुंचे रामदूत इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक गोविन्द राणा, हाकिम सिंह बीरबल यादव विवेक जबर सिंह देवेंद्र सिंह पुष्पेंद्र ठाकुर, दुर्योधन अनोखे रंजीत सहित अन्य राम भक्त उपस्थित रहे।
